Friday, 6 September 2019

बाजार में मजबूती, 10,900 के करीब पहुँचा निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है।

दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ खुले हैं, जिनमें निफ्टी 10,900 के करीब पहुँच गया है। धातु और फार्मा शेयरों को छोड़ कर बाकी सभी सूचकांकों में मजबूती है, जिनमें सर्वाधिक बढ़ोतरी आईटी, ऑटो, इन्फ्रा, एफएमसीजी और बैंक में दिख रही है।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,644.42 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 36,785.59 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 197.08 अंकों या 0.54% की वृद्धि के साथ 36,841.50 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,847.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,883.80 पर खुल कर 51.70 अंकों या 0.48% की बढ़ोतरी के साथ 10,899.60 पर है।

दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.13% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.16% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.14% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.32% की बढ़ोतरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 33 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 24 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। 
Check out your favorite Offers touch the link and read some best Services - stock option tips || Are u interested so Contact Here- 9589013659