बुधवार को सपाट शुरुआत के बाद बाजार के प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दिख रही है।
शुरुआती सत्र में बैंक और फार्मा शेयर दबाव में हैं, जबकि एफएमसीजी, इन्फ्रा और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। मंगलवार को तीखी गिरावट के बाद आज डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 72.18 पर खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,562.91 के पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 36,575.24 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 57.29 अंकों या 0.16% की गिरावट के साथ 36,505.62 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,797.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,790.40 पर खुल कर 15.50 अंकों या 0.14% की कमजोरी के साथ 10,782.40 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 0.20% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.02% की बेहद मामूली वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.35% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.16% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 25 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 13 शेयर मजबूत स्थिति में हैं।
स्टॉक मार्केट में काम करने के लिए दो दिन फ्री ट्रायल और बेस्ट सर्विस पैकेज पाने के लिए यहां क्लिक करें stock option tips >> 9589013659 पर एक मिस्ड कॉल