Thursday, 5 September 2019

मारुति 7 और 9 सितंबर को गुरुग्राम-मानेसर प्लांट में यात्री वाहनों का उत्पादन नहीं करेगी

मारुति सुजुकी ने पिछले 7 महीने में भी प्रोडक्शन लगातार कम किया
अगस्त में उत्पादन 33.99%, जुलाई में 25.15% घटाया था
मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 33.67% घटी


मारुति सुजुकी अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में 7 और 9 सितंबर को यात्री वाहनों का उत्पादन बंद रखेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बिक्री में गिरावट की वजह से मारुति ने पिछले 7 महीने में भी प्रोडक्शन घटाया था। कंपनी ने अगस्त में उत्पादन 33.99% और जुलाई में 25.15% घटाया था।


मारुति का वाहन बिक्री में 50% मार्केट शेयर
मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 33.67% घटकर 1 लाख 10 हजार 214 यूनिट रह गई। पिछले साल अगस्त में 1 लाख 66 हजार 161 यात्री वाहन बिके थे। कंपनी ने रविवार को अगस्त की बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। अगस्त में मारुति की कुल बिक्री 33% घटकर 1 लाख 6 हजार 413 यूनिट रह गई।

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। वाहन बिक्री में इसका करीब 50% मार्केट शेयर है। पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि बिक्री में कमी की वजह से 3 हजार अस्थाई कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाए।

ऑटो इंडस्ट्री करीब एक दशक के सबसे खराब दौर से गुजर रही है। जुलाई में वाहन बिक्री में लगातार 9वें महीने गिरावट दर्ज की गई। हालात जल्द सुधरने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही।

देश की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का दुनिया में चौथा नंबर है। इसने 3.5 करोड़ लोगों को रोजगार दे रखा है। देश के मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन में इसका करीब 50% योगदान है।

स्टॉक मार्केट में काम करने के लिए दो दिन फ्री ट्रायल और बेस्ट सर्विस पैकेज पाने के लिए यहां क्लिक करें stock option tips >>  9589013659 पर एक मिस्ड कॉल