Tuesday 7 August 2018

गोल्ड रेट टुडे: निचले स्तर से सोने में रिकवरी



नई दिल्ली. सोने में निचले स्तर से हल्की रिकवरी दिख रही है. हालांकि, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना और मजबूत डॉलर के चलते तेजी थोड़ी सीमित है. 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 28 रुपये या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 29,657 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह से चांदी सितंबर वायदा का भाव 68 रुपये या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 37,964 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. 
गोल्ड में ट्रेड करने के लिए यहाँ रेजिटेर कीजिये :- Click Here
अप्रैल मध्य से अब तक सोने की कीमतों में करीब 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और डॉलर में मजबूती से सोना लगातार कमजोर हुआ है. दरअसल डॉलर में सोमवार को मजबूती आई थी. इसी वजह से सोना लगातार 1,220 डॉलर के नीचे बना हुआ है.
जानकारों का कहना है कि अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दरें इस साल तीसरी बार बढ़ा सकता है. सितंबर में फेड की बैठक है. अगर ब्याज दरें बढ़ती हैं तो डॉलर और मजबूत होगा. इस बीच एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.78 फीसदी गिरकर 788.71 टन पर आ गई है.