अमेरिका की ऑटो टैरिफ लगाने की धमकी टाटा मोटर्स पर भारी पड़ी है।
नई दिल्ली. अमेरिका की ऑटो टैरिफ लगाने की धमकी टाटा मोटर्स पर भारी पड़ी है। सोमवार को टाटा ग्रुप की कंपनी का स्टॉक 6 फीसदी टूट गया और कंपनी की मार्केट वैल्यू में 5,283 करोड़ रुपए की कमी आ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर टाटा मोटर्स का स्टॉक 5.94 फीसदी गिरकर 289.85 रुपए पर आ गया। हालांकि दिन के कारोबार के दौरान स्टॉक ने 6.53 फीसदी की गिरावट के साथ 288 रुपए का दिन का न्यूनतम स्तर छूआ।
स्टॉक में गिरावट के चलते कंपनी की मार्केट वैल्युएशन 5,283 करोड़ रुपए घटकर 83,689 करोड़ रुपए रह गई। ब्लूचिप स्टॉक्स की बात करें तो टाटा मोटर्स का प्रदर्शन दोनों इंडेक्स में सबसे खराब रहा।
इक्विटी वॉल्यूम की बात करें तो दिन भर के कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी के 13.75 लाख शेयर और एनएसई पर 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों में ट्रेडिंग हुई।
ट्रम्प ने दी थी 20 फीसदी टैरिफ की धमकी
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगे यूरोपियन यूनियन द्वारा ट्रेड बैरियर्स और टैरिफ नहीं हटाने पर यूरोप से इंपोर्ट होने वाली सभी कारों पर 20 फीसदी ड्यूटी लगाने की धमकी दी थी।
यूरोप में कारों का प्रोडक्शन करती है जेएलआर
टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) यूरोप में कारों का प्रोडक्शन करती है और अमेरिका के इस एक्शन का खासा असर जेएलआर पर पड़ने की आशंका है। वहीं जेएलआर की नए मॉडल्स, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और कैपासिटी एडिशन पर अगले तीन साल के दौरान 13.5 अरब पाउंड (लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपए) के निवेश की योजना है।