Thursday, 5 September 2019

एमसीएक्स (MCX) ने मिलाया चीन के प्रमुख कमोडिटी सूचकांक से हाथ

स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) ने झेंग्झौ कमोडिटी एक्सचेंज (Zhengzhou Commodity Exchange) या जेडसीई के साथ करार किया है।


जेडसीई चीन का एक प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज है। दोनों कमोडिटी एक्सचेंजों ने सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हाथ मिलाया है।

इस साझेदारी का उद्देश्य ज्ञान आदान-प्रदान, शिक्षा और प्रशिक्षण, कार्यक्रमों के आयोजन जैसे क्षेत्रों में दोनों एक्सचेंजों के बीच सहयोग को सुविधाजनक बनाना है। साथ ही एक्सचेंजों के बीच आपसी हितों के क्षेत्रों को तलाशा जायेगा।

एमसीएक्स बुलियन, बेस मेटल, एनर्जी और एग्रीकल्चर कमोडिटीज में कमोडिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट पेश करता है, जबकि जेडसीई पर कपास, रेपसीड तेल, बीज और खाद्य, चीनी, काँच, मेथनॉल, शुद्ध टेराफिलिक एसिड (पीटीईए) और थर्मल कोल जैसे कृषि और गैर-कृषि उत्पाद दोनों के कमोडिटी वायदा में कारोबार होता है।

साझेदारी की खबर के बावजूद एमसीएक्स का शेयर कमजोर स्थिति में है। बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 868.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 874.10 रुपये पर खुल कर कमजोर स्थिति में है।

करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 14.40 रुपये या 1.66% की कमजोरी के साथ 854.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,360.36 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 980.70 रुपये और निचला स्तर 643.50 रुपये रहा है।

स्टॉक मार्केट में काम करने के लिए दो दिन फ्री ट्रायल और बेस्ट सर्विस पैकेज पाने के लिए यहां क्लिक करें stock option tips >>  9589013659 पर एक मिस्ड कॉल