Friday 12 October 2018

दिवाली से पहले लगी है शेयरों की सेल

IDEALSTOCK | शेयर बाजार काफी गिर गया है. यह बाजार में खरीदारी का अच्छा वक्त है. एक तरह से दिवाली से पहले शेयरों की सेल लग चुकी है. आप मनचाहे शेयरों को किफायती भाव पर खरीद सकते हैं. यह कहना है मॉर्गन स्टेनले इंडिया के एमडी रिद्धम देसाई का.

 इस तरह की अस्थिरता में ही खरीदारी के मौके होते हैं. यह बाजार में घुसने का समय है. गौरतलब है कि 31 अगस्त के बाद से बाजार में गिरावट जारी है. प्रमुख सूचकांक करीब 12 फीसदी तक टूट चुके हैं.
रुपये की सुस्ती, कच्चे तेल की महंगाई, बढ़ती बॉन्ड यील्ड, विदेशी निवेशकों की नाराजगी और चुनावों के नतीजों को लेकर असमंजस घरेलू शेयर बाजार को काफी चोट पहुंचाई है. ईटी नाउ के साथ खास बातचीत में देसाई ने कहा कि जब बाजार में सबसे ज्यादा डर होता है, तभी सबसे बढ़िया रिटर्न कमाने का मौका होता है.

इसे भी पढ़ें: इन-420-कंपनियों-के-शेयर-बेचने

"बाजार से एक ही सप्ताह या महीने में कमाई का सपना न देखें. यह निवेश का आकर्षक अवसर है. इस समय लंबे समय के लिए क्वालिटी शेयरों पर दांव लगाएं."
उभरते हुए बाजार को काफी नुकसान हो चुका है. अब गिरावट विकसित बाजारों की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि लिक्विडिटी के हालिया डर का भूत बाजार पर छाया रहा. मगर अब यह बादल हट गया है और ग्रोथ सामान्य रहने की उम्मीद है.
सितंबर 2019 तक सेंसेक्स 42,000 अंक के स्तर को पार कर जाएगा. हालांकि,  कच्चे तेल की महंगाई और रुपये की कमजोरी घरेलू बाजार के लिए निकट भविष्य की सबसे बड़ी चुनौती हैं. उनके अनुसार यदि तेल की कीमतें $90-95 प्रति बैरल हुईं, तो मुश्किल खड़ी हो सकती है.
"इस त्योहारी सीजन के बाद ग्रोथ अपने रास्ते पर लौट आएगी. आर्थिक विकास में सुधार का असर कंपनियों की कमाई पर नजर आएगा." ब्रोकरेज ने कहा कि उसकी कवरेज में आने वाली कंपनियों का मार्जिन औसतन 259 बेसिस अंक तक घट सकता है.
प्राइवेट बैंक अगली दो से तीन तिमाही में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. देसाई ने कहा कि इस तिमाही, कॉर्पोरेट बैंकों के नतीजें एनबीएफसी से बेहतर रहने चाहिए. मॉर्गन स्टेनले के रडार पर रहने वाली कंपनियां 19 फीसदी का औसत रिटर्न दे सकती हैं.
आईटी कंपनियों का प्रदर्शन साल-दर-साल की तुलना में बेहतर होगा. बैंक और टेलिकॉम सुस्त पड़ सकते हैं. निवेशकों को एनबीएफसी शेयरों में निवेश को लेकर काफी संयम बरतना होगा. देसाई ठोस इक्विटी वाली एनबीएफसी को प्राथमिकता देते हैं.
इसे भी पढ़ें: लॉन्ग-टर्म-कैपिटल-गेन-ltcg-टैक
अक्टूबर में विदेशी निवेशक अब तक 15,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं. "विदेशी निवेशक वैश्विक संकेतों पर जोर देते हैं. म्यूचुअल फंडों के निवेश ने हैरान किया है. इस तरह की रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है."
ऑटो शेयरों पर दांव खेला जा सकता है. ऑटो कंपनियां ज्यादा निर्यात करती हैं, उनका प्रदर्शन बेहतर होगा. इन कंपनियों को कमजोर रुपये का लाभ होगा. उन्होंने बेहतर कमाई अनुमान वाली पिछड़ रही कंपनियों में निवेश की सलाह दी.

इंट्राडे स्टॉक मार्किट में प्रॉफिट बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Good advice for your Trade Stock