Monday, 13 August 2018

विदेशी बाजार में गिरावट सोने में तेजी

IDEAL STOCK. घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है, जबकि विदेशी बाजार में कीमतों में लाल निशान में कारोबार देखने को 


मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 80 रुपये या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 29,863 रुपये प्रति दस ग्राम पर

पहुंच गया. वहीं, MCX पर चांदी का सितंबर वायदा भाव 82 रुपये या 0.22 फीसदी बढ़कर 38,050 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गया है.
#INTRADAY #BUY #GOLD ABOVE 29810 TGT 29850-29890-29930 SL 29710
जानकारों का कहना है कि रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है. इस बीच डॉलर इंडेक्स 13 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है. ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने की चमक फीकी पड़ गई है.
जानकारों का कहना है कि तुर्की से मेटल इंपोर्ट पर अमेरिका के दोगुनी ड्यूटी लगाने के फैसले के बाद वहां की करेंसी लीरा रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है. इस साल इसमें करीब 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गया है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पहली बार 69.5 रुपये के स्तर को पार कर गई है. इस साल रुपए में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं करीब 6 हफ्ते के बाद घरेलू बाजार में सोने के भाव में डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. वहीं दुनिया के बड़े हेज फंडों ने सोने में शार्ट पोजीशन बढ़ाई है.
book your profit in intraday gold trade