Monday 7 May 2018

बाजार में तेजी बढ़ी, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 10700 के करीब

नई दिल्ली.  ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। कारोबार के दौरान आईटी औऱ फार्मा शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, बैंक शेयरों मे तेजी का रुख है। वहीं हैवीवेट एचयूएल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयरों में बढ़त से मार्केट को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स 0.52 फीसदी और निफ्टी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इससे पहले, सेंसेक्स 68 अंक बढ़कर 34,984 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 35 अंकों की उछाल के साथ 10,653 के स्तर पर खुला।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.34 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी चढ़ा है।
मिडकैप शेयरों में रिलायंस निप्पॉन, बैंक ऑफ इंडिया, डालमिया भारत, वर्लपूल, नेशनल एल्युमीनियम, क्रिसिल, क्रॉम्पटन, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, हैवेल्स, ओबेरॉय रियल्टी, फेडरल बैंक 1.55-3.19 फीसदी तक बढ़े हैं।
फार्मा शेयर गिरे, मेटल शेयरों में खरीददारी
शुरुआती कारोबार में फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। एनएसई पर निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.47 फीसदी टूटा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़कर 25,721.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑटो इंडेक्स 0.43%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.85%, आईटी इंडेक्स 0.29%, मेटल इंडेक्स 1.11%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.82% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.79% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1628.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1084.09 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
टेक कंपनियों के बेहतर नतीजे से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 332 अंक बढ़कर 24,263 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 121 अंक चढञकर 7,210 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 2,663 के स्तर पर बंद हुआ।